MP Election Result Live : प्रदेश में फिर खिला कमल, सिंधिया ने ‘लाडली बहना’ को बताया गेम चेंजर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 3, 2023

Assembly Election Result Live : प्रदेशभर में बीजेपी एक तरफ़ा जीत हासिल करते हुए दिखाई दे रही है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी के जोरदार बढ़त आते ही सबकी नजर कांटे की टक्कर के आंकड़ों पर टिकी हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में एक बार फिर शिवराज सरकार के आते ही सिंधिया के चेहरे पर ख़ुशी साफ दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता का दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए लाडली बहना को चुनाव का गेम चेंजर साबित किया और इसका श्रेय सीएम शिवराज को दिया।


गौरतलब है कि प्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत प्रदेश की सभी महिलाओं को शिवराज सरकार के द्वारा हर महीने 1000 रुपये से बढ़ाकर अब 1250 रुपए दिए जा रहे है। वहीं शिवराज ने यह भी घोषणा की थी कि अगर एमपी में एक बार फिर कमल खिलता है तो मैं सभी बहनों को हर महीने 3 हजार रुपये तक दूंगा। यह सपना उनका आज आखिरकार पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है। जी हाँ, आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी की एक तरफा जीत एमपी में होते हुए नजर आ रही है।

Assembly Election Result Live.. 

-चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12.30 बजे तक मध्य प्रदेश में भाजपा 162 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं सत्ता में आने का ख्वाब देख रही कांग्रेस 65 सीटों पर ही आगे चल रही है। वहीं बसपा दो सीटों पर आगे है।

-राजस्थान में भाजपा 111 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है। यहां बसपा तीन सीटों पर आगे चल रही है।

-छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटों पर और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है।

-तेलंगाना में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है और बीआरएस 38 सीटों पर आगे है। यहां भाजपा 10 सीटों पर और एआईएमआईएम 4 सीटों पर आगे चल रही है।
Ghamasan.com