MP Election : कमलनाथ की कार्यकर्ताओं से अपील, मतगणना की प्रक्रिया हम सबको मिलकर संपन्न करानी है

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आना है, लेकिन इससे पहले राजनीतिक बाजार काफी ज्यादा गर्म है। एग्जिट पोल ने नेताओं की धड़कनों को बढ़ा दिया है कुछ चैनलों के एग्जिट पोल मध्यप्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रहे हैं, तो कुछ एक बार फिर कांग्रेस की वापसी बता रहे हैं।

हालांकि तस्वीर तो 3 दिसंबर को ही साफ हो पाएगी। लेकिन जिस तरह से एग्जिट पोल के बाद नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि किस तरह से एग्जिट पोल के आंकड़ों ने सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया है और लोगों के उत्सुकताओं को। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है कि,

प्रिय साथियो,
यह उत्साह और आत्मविश्वास का समय है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने पहले प्रारंभ हुई थी और कल 3 दिसंबर को मतगणना के साथ यह संपन्न हो जाएगी। आपने हर चरण पर मन, वचन और कर्म से पार्टी और लोकतंत्र की जो सेवा की है, वह अतुलनीय है।


कल इसी एकाग्रता और समर्पण से मतगणना की प्रक्रिया भी हम सबको मिलकर संपन्न करानी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मैं स्वयं उपस्थित रहकर मतगणना की प्रक्रिया पर पूरी नजर रखूंगा और आप सबके सतत संपर्क में रहूंगा। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में नया प्रभात होगा। विश्वास रखिए विजय श्री कांग्रेस का वरण करने जा रही है।