MP Election : CM शिवराज ने चुनाव से पहले बहनों को दिया बड़ा ऑफर, अब करेंगे ये काम

Share on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है और अपनी सरकार की रीति और नीति के बारे में लोगों को अवगत करवाया जा रहा है।

ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कमर कस ली है और आए दिन वे जनता के बीच पहुंच रहे हैं। सीएम शिवराज मध्यप्रदेश के मऊगंज पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों से संवाद करते हुए यह ऐलान किया है।

बता दें कि, सीएम ने कहा कि, जिस भी गांव की बहन लिखकर देगी तो वहां की शराब की दुकान को बंद कर दिया जाएगा। चुनावी माहौल के बीच इस ऐलान को काफी बड़ा माना जा रहा है। सीएम शिवराज मऊगंज जिले के हनुमना पहुंचे। जहां उन्होंने बहनों को संबोधित करने के साथ ही कई कांग्रेसी नेताओं को भाजपा की सदस्यता भी दिलवाई।

इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर भी जमकर तंज कसा और एक बार फिर वह इमोशनल होते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि वहीं लाड़ली बहना योजना पर बात करते हुए उन्होंने बहनों से अपील की और कहा भाई का ध्यान रखना कांग्रेस की सरकार आई तो ना लाडली रहेगी ना बहनें रहेंगी। चुनाव से पहले सीएम ने बहनों को एक और बड़ा ऑफर दे दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, मेरी लाडली बहनें जिस गांव में लिखकर देंगी वहां की शराब दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।