MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। बता दें कि पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन सूची के माध्यम से 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे।
लंबे समय से सीएम शिवराज सिंह चौहान के चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन भाजपा की चौथी सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी नाम सामने आ गया है। भाजपा की चौथी सूची में भी ज्यादातर उन उम्मीदवारों पर ही दाव खेला गया है, जो पहले भी पार्टी को जीत दिलवा चुके हैं।
भाजपा ने अपनी छोटी सूची में भी बहुत सी ऐसी सीटों को अभी होल्ड पर रख दिया है जोकि हमेशा से प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं में रही है बता दे कि, अभी तीन नंबर और महू के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं, जबकि दो नंबर से एक बार फिर रमेश मेंदोला और चार नंबर से मालिनी गोद को टिकट मिला है।
तुलसी सिलावट को एक बार फिर सागर से टिकट मिला है, जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा की चौथी लिस्ट में 57 में से 24 मंत्री शामिल है। कांग्रेस की तरफ से फिलहाल अभी तक एक भी प्रत्याशी का नाम जारी नहीं किया गया है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया था कि अभी 6 से 7 दिन और इंतजार करना होगा।