MP Election 2023 : आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए किन्नर को उतारा मैदान में

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है पार्टी द्वारा जनता को मनाने के लिए कई तरह के वादे किए जा रहे हैं। इस बीच लगातार प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा रही है। अब तक भारतीय जनता पार्टी अपने 79 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।

वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा पहले अपने 10 प्रत्याशी की सूची जारी की गई थी। लेकिन हाल ही आम आदमी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है जिसमें 29 प्रत्याशियों के नाम शामिल है, जिसमें कुछ ऐसे नेताओं को भी आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बता दे की चांचौड़ा से पूर्व विधायक रही ममता मीना को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी की सूची में एक नाम काफी ज्यादा चर्चाओं में है। मलहरा सीट से चंदा किन्नर को टिकट दिया गया है। इससे पहले से ही छतरपुर जिले के बड़ा महलेरा कस्बे में चंदा किन्नर के चुनाव लड़ने की चर्चाएं आने लगी थी।

आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी इस बार मध्य प्रदेश में पूरे 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है जिसको लेकर अब तक आम आदमी पार्टी के दिग्गज मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और प्रदेश की जनता के साथ कई बड़े वादे भी कर चुके हैं। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी चर्चाओं में है।