MP Corona Update: मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में हो रही वृद्धि! इन जिलों में तेजी से पैर पसार रहा वायरस

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 18, 2023

भोपाल। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण करता जा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुके मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना के संक्रमित मिलने लगे हैं, वहीं भोपाल और इंदौर में इसकी रफ्तार ज्यादा है। सोमवार को 46 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 306 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर से सबसे अधिक कोरोना के नए मामले मिले है। जबलपुर में 20 मरीज मिले हैं। साथ ही भोपाल से 15, सागर और राजगढ़ से 3-3, इंदौर से 2 और रायसेन और उज्जैन से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कल केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कोरोना को लेकर शासन प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसके अलावा अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Also Read – अब पैसे उधार लेने की झंझट खत्म, जीरो बैलेंस अकाउंट पर मिलेगा हजारों का लोन, जानिए प्रोसेस

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,111 के मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल में कोविड के बढ़ते केसों के बीच सीएम ममता ने मास्क पहनने, हाथों को बार-बार धोने पर जोर दिया है। कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 8.40 फीसदी है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.94% तक पहुंच चुका है। अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई है।