अब पैसे उधार लेने की झंझट खत्म, जीरो बैलेंस अकाउंट पर मिलेगा हजारों का लोन, जानिए प्रोसेस

Share on:

नई दिल्ली। देशवासियों के लिए केंद्र की मोदी सरकार कई तरह की योजना चला रही है। ऐसे में सबसे महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना है जिसकी शुरुआत 2014 में की गई थी। इस योजना के शुरू होने के बाद लोगों को काफी लाभ मिला है। प्रधानमंत्री जनधन योजना को शुरू करने का मकसद लोगों को वित्तीय सेवाओं का लाभ देना था । इस योजना का खास उद्देश्य है कि इसमें लोगों का जीरो बैलेंस पर खाता खुल जाता है और उसमें सरकार की तरफ से 1000 रुपए प्रति महा देने की बात कही गई थी।

जनधन खाते पर मिलेगा 10000 का लोन
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत दुर्घटना बीमा, फैसिलिटी, डेबिट कार्ड, चेक बुक, और ओवरड्राफ्ट के साथ ही कई फायदे मिलते है । प्रधानमंत्री जनधन योजना की सबसे खास बात यह है कि जिन लोगों के जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुले हुए हैं , उन्हें 10 हजार रुपए तक की लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिसे ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी कहते हैं। अगर आप भी अपने खाते में 10 हज़ार का लोन लेना चाहते हैं तो आपको डिटेल्स में कुछ जानकारी बता रहे हैं।

Also Read – टॉयलेट में पासवर्ड देख, लोगों के उड़े होश! वीडियो हुआ वायरल

इस तरह मिलेगा योजना का लाभ
अगर आपका भी प्रधानमंत्री जनधन खाता खुला हुआ है तो आसानी से आप लोन की फैसिलिटी ले सकते हैं। इस योजना के तहत पहले 5 हज़ार ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के रूप में मिलेगा। इसके बाद 10 हज़ार रुपए कर दिए जाएंगे। 10 हज़ार रुपए ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी खाता खुलवाने के 6 महीने बाद आपको मिलेंगे। 6 महीने पूरे होने पर आप आसानी से 10 हज़ार रुपए का लोन ले सकते हैं।

जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा भी रखी गई है। इसमें 65 वर्ष के लोग आसानी से लाभ ले सकते हैं। इसमें आपको रोजाना ब्याज भी देना पड़ेगा। खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड जरूरी है साथ ही न्यूनतम उम्र भी सरकार ने 10 वर्ष निर्धारित कर दी है। जिन लोगों के पास जिन लोगों के पास पुराने सेविंग अकाउंट्स है वहां अपने अकाउंट को जनधन खाता बनवा सकते हैं।