MP: उपचुनाव में भितरघात करने पर अवधेश प्रताप सिंह पर BJP की सख्त कार्यवाही

Share on:

भोपाल। एमपी में जल्द ही उपचुनाव शुरू होने जा रहे है जिसके लिए पुख्ता इंतेजाम किये जा चुके है। इसी कड़ी में अब उपचुनाव (by-election) में भितरघात करने वाले नेताओं पर बीजेपी ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बता दें कि, BJP ने पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव (Prithvipur assembly by-election) में भितरघात करने वाले क्षेत्र बड़े भाजपा नेता अवधेश प्रताप सिंह राठौर पर पहली कार्रवाई की है। अवधेश प्रताप सिंह राठौर को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि, भाजपा नेता लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि अवधेश प्रताप सिंह पृथ्वीपुर कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह के रिश्ते में चाचा लगते हैं। कार्रवाई पर वीडी शर्मा ने कहा कि अवधेश प्रताप सिंह के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकाला गया है। अवधेश प्रताप सिंह पार्टी से बाहर जाकर दूसरे दल का काम करें। बीजेपी में रहते पार्टी विरोधी कार्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।