MP बैडमिंटन एसोसिएशन के चुनाव, इंदौर के गिरीश दूसरी बार बने अध्यक्ष

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोशिएशन (mp) के चुनाव आज भोपाल में सम्पन्न हुए। एसोशिएशन की वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से इंदौर के वरिष्ठ खेल प्रशासक और समाजसेवी गिरीश केमकर को पुनः अध्यक्ष चुना गया।

अनिल चौघुले सचिव और डॉ राकेश पाठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। पंचम सिंह, प्रवीण वशिष्ठ, आलोक खारिया, एन सुब्रमणि और अजय सोनी उपाध्यक्ष चुने गए। दीपक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव जावेद खान, चंद्रेश खरे,रमेश भोयर और सलाहकार के पद पर जय सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्यारह कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी एपीएस कुशवाह ने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की। बैडमिंटन एसोयेशन ऑफ इंडिया की ओर से मयूर पारिख बतौर ऑब्जर्वर उपस्थित थे।