इंदौर : स्वच्छ शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले शहर इंदौर में वैसे तो कई नए-नए आयोजन होते ही रहते है लेकिन आज जिस आयोजन के बारें में बताने जा रहे है वो एमपी वासियों के लिए बड़ी ख़ुशी से काम नहीं है। जी हाँ, आपको बता दे कि इंदौर में MP Auto Show 2022 का तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
must read : Indore : आज से शुरू हुआ 3 दिवसीय Auto Show का आयोजन, इन मंत्रियो ने किया शुभांरभ
बताया जा रहा है मध्यप्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने के उद्देश्य से पहली बार राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के माध्यम से इन्दौर में प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को इसका शुभारम्भ किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर के सुपर कॉरिडोर और नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पीथमपुर में आयोजित मध्यप्रदेश के इस पहले ऑटो शो 2022 के दौरान हर रोज सुपर कारों की रेस भी होगी। इतना ही नहीं सुपर कारों की रेस के साथ ही आयोजन स्थल पर इंदौर की फेमस सराफा चौपाटी के व्यंजनों की महक भी बिखरती नजर आएगी।
must read : MP Auto Show 2022 : निगम के स्वच्छता वाहनों की प्रदर्शनी ने दिल जीता
लग्जरी कार-बाइक आएंगी नजर
इस ऑटो शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें लग्जरी कार ऑडी सहित तकरीबन 10 लीडिंग ऑटो कंपनियां अपनी लेटेस्ट कारों का नेशनल लॉन्च करेंगी। जिसमें जगुआर, पोर्शे, ऑडी, मर्सिडिज, लैंडरोवर जैसी लग्जरी कारों के साथ-साथ BMW, कावासाकी जैसी सुपर बाइक्स भी यहां देखी जा सकेंगी। बताया जा रहा है इस ऑटो शो में लगभग 110 कम्पनियां अपनी कारें लेकर आई हैं।
लग्जरी कारों के साथ-साथ तीन दिन तक चलने वाले इस ऑटो शो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिलेगी। यहां पर 13 सेगमेंट में 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। एक्सपो की सबसे खास बात यह है कि इसमें 80 प्रतिशत ई-व्हीकल लॉन्च होंगे।
निगम के स्वच्छता वाहनों की प्रदर्शनी ने दिल जीता
शहर में लगाए गए ऑटो शो के दौरान इंदौर द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उपयोग किये जाने वाले डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन, इलेक्ट्रीक वाहन, डिसेल्टींग मशीन, प्रेशर व्हीकल मशीन, स्वीपिंग मशीन, कम्पोस्ट वाहन, स्लज रोबोट के साथ ही आरडब्ल्युए के स्वीपिंग मशीन व अन्य वाहन भी रखे गये है। मध्य प्रदेश ऑटो शो में निगम के स्वच्छता वाहनों को सराहा जा रहा है।