MP और अरूणाचल प्रदेश को मिलेंगी नई सौगात, इस अहम मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: October 16, 2022

मध्य प्रदेश और अरूणाचल प्रदेश के पर्यटन विकास को लेकर एक गहन चर्चा हुई। इस दौरान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य पर्यटन क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इतना ही नही इसके बाद स्कुली शिक्षा पर भी चर्चा की गई थी। इस चर्च में सुमित सूरी, उषा ठाकुर, चाउना मीन, नाकाप नालो, कारिखो क्री मौजूद रहे।


जिंगनू नामचूम (एम.एल.ए. नामसाई) ने मध्य प्रदेश एवं अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन विकास को लेकर सुमित सूरी के निवास पर चर्चा की। इस अवसर पर। दल द्वारा स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को लेकर भी चर्चा की गई तथा रोज़गार के अवसर उत्पन्न करने के अवसरों को लेकर भी चर्चा की गई। अरुणाचल प्रदेश से पधारे मेहमानों ने मालवा के व्यंजनो का लुफ्त लिया।

Also Read : शहीद सैनिक की चिता पर ट्रेक्टर से डीजल निकालकर जलाया, इस वजह से परिवार हुआ बहुत आहत

MP और अरूणाचल प्रदेश को मिलेंगी नई सौगात, इस अहम मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

ये मिनिस्टर रहे मौजूद

सुमित सूरी ( मेम्बर – स्टेट स्टीयरिंग कमेटी , स्वदेश दर्शन २.० , पर्यटन मंत्रालय , भारत सरकार एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश होटल एसोसिएशन )
उषा ठाकुर जी ( मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर एंड टूरिज्म , गवर्मेंट ऑफ़ म प्र)
चाउना मीन (डिप्टी चीफ मिनिस्टर , गवर्मेंट ऑफ़ अरुणाचल प्रदेश )
नाकाप नालो (मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म , गवर्मेंट ऑफ़ अरुणाचल प्रदेश )
कारिखो क्री (एम.एल.ए. तेजू )