MP : ऑनलाइन गेम में 2 लाख रूपए हारी 38 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी, कर्ज चुकाने के लिए शुरू किया था खेलना

Share on:

छिंदवाड़ा में शनिवार को ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये हारने के बाद 38 वर्षीय महिला ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि उसने ऑनलाइन गेम में 2 लाख रुपये गंवाए। उसने अपनी 15 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया और खुद को फांसी लगा ली। मृतक की पहचान सरला सल्लाम के रूप में हुई है। उसने यह कदम उठाने से ठीक पहले अपने पति को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया था।

प्रशासन द्वारा बताया गया हे की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और दो बच्चों की मां सरला सल्लाम ने घर का कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑनलाइन गेमिंग में उसने पैसे गंवा दिए थे। उस समय उनके पति ड्यूटी पर थे दुर्भाग्य से, वह पैसे हार गई और उसे अपने रिश्तेदारों से 5 लाख रुपये और उधार लेने पड़े। नुकसान से उबर न पाने के कारण उसने फांसी लगा ली और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। जुन्नारदेव टीआई राकेश बघेल ने बताया कि सरला ने 2022 में होम लोन लिया था।

चटुआ की रहने वाली सरला जुन्नारदेव में महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर थीं। उनके पति हरिराम सल्लाम कुआंझिरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। शनिवार को जब उनके पति स्कूल गए हुए थे तभी दूसरे कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस ने पहुंचकर रात 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।