Indore Metro को लेकर बड़ी खबर, 22 से 25 अगस्त के बीच इंदौर पहुंचेंगे मेट्रो के कोच, सितंबर में होगा ट्रायल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 18, 2023

इंदौर मेट्रो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि 22 से 25 अगस्त के बीच इंदौर के लिए मेट्रो के कोच रवाना होंगे। जी हां, आपको बता दे कि कोच का निर्माण बड़ौदा के सावली क्षेत्र में हो रहा है। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि सितंबर माह में इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन होगा।

गौरतलब है कि MP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा इंदौर में मेट्रो ट्रेन का काम तेजी से किया जा रहा है, जो अपने निर्धारित समय पर पूरा हो इसके लिए उसके काम में तेजी लाई जा रही है। ठेकेदार कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने 6 किमी के प्रायरिटी रूट पर कर्मचारियों की संख्या 2000 से बढ़ाकर 2500 कर दी है। यह कर्मचारी 24 घंटे लगातार काम कर रहे है।

आपको बता दे कि, मेट्रो की ट्रायल रन की शुरुआत 5 से 15 सितंबर के बीच हो सकती है। ट्रेन के कोच बड़ौदा के पास सांवली में बनाए जा रहे हैं।जो इंदौर में 25 से 31 अगस्त के बीच आ जायेंगे। जो तीन अलग-अलग हिस्सों में पूरी तरह से कवर्ड होंगे। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अनुसार इनकी पहली झलक इंदौर आने के बाद ही मिलेगी। कोच निर्माण करने वाली कंपनी एल्सटॉम की पालिसी अनुसार कोच निर्माण का कोई भी फोटो वीडियो शेयर नहीं होगा। कोच को इंदौर लाकर जोड़ा जाएगा और एसेसरीज असेंबल की जानी है।

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी के एमडी मनीष सिंह लगातार इंदौर और भोपाल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों एमडी श्री मनीष सिंह द्वारा इंदौर और भोपाल में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई थी। जिसमें कई तरह की लेटलतीफी पाई गई थी। मनीष सिंह ने प्रोजेक्ट से जुड़े कई अधिकारियों को इसे लेकर लताड़ भी लगाई थी।