Gadar 2 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे तारा सिंह और सकीना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 15, 2023
Gadar 2 poster

Gadar 2 Motion Poster: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel)  एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है। बता दें कि दोनों की जोड़ी पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 (Gadar 2 ) के लिए काफी ज्यादा व्यस्त है, जिसकी लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है। इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसने लोगों की उत्सुकता इस फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि साल 2001 में आई ग़दर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए इस फिल्म को आज भी देखा जाता है। ऐसे में गदर 2 फिल्म कि जब से शूटिंग शुरू हुई है इसके बाद से ही फैंस लगातार इस फिल्म को लेकर बेताब नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले फिल्म से जुड़े शार्ट वीडियो और फोटो में फैंस के बीच में तहलका मचा हुआ है।

Also Read: रिपब्लिक डे पर रिलीज़ हुआ सनी देओल की ‘गदर 2’ का फर्स्ट लुक, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

बता दें कि फिल्म गदर 2 के मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसने लोगों की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है। मोशन पोस्टर में देखा जा सकता है कि सकीना और तारा की जोड़ी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रही है। इतना ही नहीं इसके बैकग्राउंड में उड़ जा काले कांवा गाना भी सुनाई दे रहा है जिसने पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा कर दिया है यहां मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गदर 2 को लेकर लोगों में एक अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है, हालांकि इस फिल्म के लिए अभी फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जिस तरह से अभी से फिल्म के पोस्टर और वीडियो पर अच्छे रेस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म ग़दर का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Also Read: Vicky Kaushal चाहकर भी नहीं कर पा रहे है Katrina Kaif के मां बनने की इच्छा पूरी, सामने आई ये बड़ी वजह