इंदौर : जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों को अब निशुल्क राशन दिया जाएगा। राशन वितरण के लिए जिले को गेहूं, चावल सहित शक्कर और नमक का आवंटन प्राप्त हो गया है।
Also Read : शिक्षित बेरोजगार युवा सरदार बामनिया के जीवन को मिली नई रफ्तार
जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल मारू ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (National Food Security Act 2013) के प्रावधान अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत माह जनवरी 2023 के लिये गेहूं 2728.854 मैट्रिक टन, चावल / फोर्टिफाईड चावल 5613.090 मैट्रिक टन (नियमित + अतिरिक्त), शक्कर 19.214 मैट्रिक टन, नमक 282.051 मैट्रिक टन का आवंटन प्राप्त हुआ है।
Also Read : इंदौर में एक नए एक्सक्लूसिव स्टोर की शुरुआत, न्यूयॉर्क में 170 वर्ष से दे रहा सेवाएं
जारी आवंटन में अन्त्योदय अन्न योजना(Antyodaya Anna Yojana) के प्रति परिवार को खाद्यान्न 35 किलो तथा प्राथमिकता परिवारों के प्रति सदस्य को 5 किलो खाद्यान्न निशुल्क मिलेगा। साथ ही रियायती दर पर सभी पात्र परिवारों को एक किलो नमक प्रति परिवार तथा अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को एक किलो शक्कर प्रति परिवार की पात्रता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।