आबिद कामदार, इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन इन्वेस्टर्स ने काफी उत्साह दिखाया, प्रशासन द्वारा बनाए गए बायर और सेलर डोम में 2400 से ज्यादा मीटिंग हुई। कई कंपनी ने एक दूसरे के आइडिया को जाना और मध्य इन्वेस्ट को लेकर इनवेस्टर्स एक दूसरे से कार्ड का आदान प्रदान किया।
बायर और सेलर के बीच लगभग 2400 से ज्यादा मीटिंग हुई
इस डोम में रजिस्टर करने के लिए एमपीआईडीसी ने आईसीआई नामक एक साइड बनाई है। जिसमें बायर और सेलर दोनों को मीटिंग के लिए रजिस्टर करना होता है, उसके बाद उन्हें वॉलंटियर और लगभग 60 टेबल की व्यवस्था की गई है। वहीं दोनों पार्टी को 15 मिनिट का समय दिया गया, कल के मुकाबले इनवेस्टर्स ने काफी रुचि दिखाई। जिसमें लोग एक दूसरे के आइडिया को लेकर कार्ड और नंबर एक्सचेंज किए।