गुजरात में भीषण बारिश और मध्य प्रदेश की बस दुर्घटना के मृतकों को मोरारीबापू ने भेजी सहायता राशि

Share on:

बीते कुछ दिनों के दौरान गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है। दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आ गई है और पशुधन को भी काफी नुकसान हुआ है। सरकारी सूत्रों से मिली सूची के मुताबिक पूरे गुजरात में भीषण वर्षा की वजह से  अब तक 59 लोगों की मृत्यु हुई है। पूज्य मोरारीबापू ने इन मृतकों के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये की सहाय राशि श्री हनुमंत संवेदना के तौर पर भेजने को कहा है।

Must Read- ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में इस सरकारी प्लेटफार्म ने फ्लिपकार्ट और अमेजन को छोड़ा पीछे, कीमत में है भारी अंतर

गत रोज मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के पुणे जा रही एक बस नदी में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इन सभी मृतकों के परिवारों को भी पांच हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार से घटना के संबंध में विवरण प्राप्त किया जा रहा है। दोनों घटनाओं में मारे गए लोगों के लिए कुल 3.60 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। रामकथा के श्रोताओं के द्वारा यह सहाय राशि भेजी जा रही है। पूज्य बापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Source-PR