Weather Update : सर्दी से बड़ी राहत, अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 20, 2023

नई दिल्ली : बीते दिनों लगातार तेजी से लगने वाली कड़ाके की सर्दी से आज थोड़ी राहत मिली है। बता दे कि सर्दी के गिरते हुए पारे के बीच अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना हैं। वहीं, मौसम विभाग द्वारा बुधवार को ही जानकरी दे दी गई है कि गुरुवार से शीतलहर बंद हो जाएगी, लेकिन दिन में बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ ठंड से राहत मिलती हुई नजर आ रही है।