बारिश का कहर! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: August 31, 2024
MP Weather

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिनों के भीतर एक बार फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। 1 सितंबर से बारिश का एक मजबूत सिस्टम एक्टिव होने का अनुमान है, जिसके तहत 35 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से शनिवार को सीहोर, देवास, और 12 अन्य जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के भीतर सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, दमोह, और डिंडौरी जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय है और मानसून ट्रफ भी ऊपर से गुजर रही है। इसका प्रभाव शनिवार को अधिकतर जिलों में तेज बारिश नहीं लाएगा, लेकिन 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। लो प्रेशर एरिया सिस्टम की गतिविधियों के बढ़ने से ऐसा होगा।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शुक्रवार को मध्यप्रदेश के 13 जिलों में बारिश हुई। नर्मदापुरम में 1.5 इंच, मंडला और उमरिया में 1-1 इंच, और नौगांव, टीकमगढ़, खजुराहो, छिंदवाड़ा और इंदौर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इसके कारण इन इलाकों का मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया है। बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और सतना में भी हल्की बारिश हुई, जबकि भोपाल में पूरे दिन तेज बारिश का दौर बना रहा।

गरज-चमक के साथ हल्की बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं: सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, और डिंडौरी। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे स्थानीय मौसम प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, और जबलपुर समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना है, लेकिन बारिश की तीव्रता उतनी अधिक नहीं होगी जितनी की तेज बारिश वाले जिलों में देखी जाएगी।