मोनिका शाह बट्टी BJP में हुई शामिल, भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिलाई सदस्यता

Share on:

Mp Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में प्रदेश में नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। हालही में बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे। बता दे कि, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। और वे मंगलवार को BJP में शामिल हो गईं।

मोनिका छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से विधायक रहे मनमोहन शाह बट्‌टी की बेटी हैं। उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। छिंदवाड़ा के BJP जिलाध्यक्ष बंटी साहू भी साथ थे।

चुनाव के नजदीक आने तक मध्य प्रदेश में भाजपा के बीच से 45 साल पुराने राजनीतिक कैरियर वाले 40 से अधिक नेता अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आपकों बता दें, सुसनेर से पूर्व विधायक संतोष जोशी, बदनावर सीट से पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत, नर्मदा पुरम के पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जैसे दिग्गज बीजेपी नेता अब तक इस्तीफा दे चुके हैं।