कोरोना से रिकवर होकर ट्रिप की प्लानिंग कर रही मोनालिसा, कहा- कोरोना से मिली ये सीख़

Rishabh
Published on:

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही टीवी इंडस्ट्री के भी कई सितारों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था, बता दें कि भोजपुरी सिनेमा से शुरुआत करने वाली इंडियन टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्री मोनालिसा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद मोनालिसा अपने घर में होमक्वारंटाइन थी और इस दौरान भी मोनालिसा अपने सोशल मिडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिस दौरान वे कुछ एक्टिविटी करती नजर आ रही थी, इतना ही नहीं अब कोरोना को मात देकर रिकवर कर चुकी मोनालिसा के चेहरे पर मुस्कान की एक नई वजह सामने आई है।

बता दें कि मोनालिसा कोरोना से रिकवर हो चुकी है और जल्द ही वो किसी नए ट्रिप पर जाने की प्लानिंग में लग चुकी है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट के जरिये दी है।

अभिनेत्री मोनालिसा ने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि Travel Time… Let’s Goooo..इस पोस्ट पर अन्य सभी लोग अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव मोनालिसा को दे रहे है, कई फैंस ने तो उन्हें कोरोना में कहीं बाहर न जाने की सलाह भी दी है। बता दें कि सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री मोनालिसा ने एक बार फिर कई सारे फोटोज अपने सोशल मिडिया पर शेयर किये है, जिसमे में वो पहले की तरह ही सूंदर और खुशमिजाज नजर आ रही है।

मोनालिसा ने अपने नए फोटोज को शेयर करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य की भी जानकारी दी है और एक बहुत ही सूंदर कैप्शन भी लिखकर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि- “इस महामारी, तनावपूर्ण अनिश्चितता के बीच मैंने बहुत शक्तिशाली और सकारात्मक होना सीखा है, आर्थिक स्थिरता के बावजूद, ये बीते दिन मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे, इस दौर से जूझ रहे हर व्यक्ति के लिए, मेरा दिल भारी हो जाता है, मेरी यही उम्मीद है कि आप इसका बहादुरी से सामना करेंगे और सकारात्मक नजरिये के साथ उभरेंगे।”

साथ ही इसके अंत में भी उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में लिखा कि- “आप सभी को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की, आपके संदेश मुझे मोटिवेटेड रखते हैं।