मोहन सरकार ने बैंक कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, मंजूर की इन त्योहारों की छुट्टी

ravigoswami
Published on:

बैंक कर्मचारियों की मांग को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पूरा करते हुए रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्यौहार पर अवकाश को मंजूरी दे दी है। जनता के साथ-साथ प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का मोहन यादव सरकार पूरा ध्यान रख रही हैं।

इसी क्रम में बैंक कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इस साल बैंक कर्मचारियों की 19 अगस्त और 26 अगस्त को भी छुट्टी होगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव ने बैंक कर्मचारियों के लिए दो नए अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को यह छुट्टियां दी है। सीएम मोहन ने बैंक कर्मचारियों को 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार पर छुट्टी दी है। बता दें कि पिछले काफी समय से इस छुट्टी की मध्य प्रदेश के बैंक कर्मचारी मांग कर रहे थे।