मोघे ने सिंधिया परिवार से तीन पीढयों के सम्बंध का खोला राज

Mohit
Published on:
krishna murari moghe

भोपाल : पिछले दिनों भोपाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच के सामने अगली पंक्ति में वैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे को हाथ पकड़ कर मंच पर ले गए थे । यही नहीं उन्होंने मंच से कहा कि मोघे मेरे आदरणीय हैं और इनसे सिंधिया परिवार का तीन पीढ़ियों का संबंध है इसकी राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा रही।

आज वरिष्ठ भाजपा नेता मोघे ने इसका राज खोलते हुए कहा कि भाजपा की संस्थापक राजमाता सिंधिया से उनका पारिवारिक संबंध था । वही स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जब गुना में पहला चुनाव जन संघ की ओर से लड़े थे तब उस चुनाव की कमान गुना में उन्होंने ही संभाली थी ।तब वे गुना में आर एस एस के जिला प्रचारक थे। मोघे ने बताया कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनके पारिवारिक संबंध है।