DA Hike, Employees DA Hike : मोदी शासन द्वारा देश के एक करोड़ कर्मियों के DA में बढ़ोतरी के बाद रेल विभाग द्वारा भी अपने कर्मियों के लिए DA में बढ़ोतरी के ऑर्डर जारी कर दिए गए थे। वही सेंट्रल स्वायक्त कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऑर्डर रिलीज कर दिए गए हैं। उनके DA में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
वित्त मंत्री द्वारा लागू किए गए ऑर्डर के अंतर्गत छठे पे कमीशन आयोग के मुताबिक पे स्केल ग्रेड पे में सैलरी प्राप्त करने वाले सेंट्रल शासन और सेंट्रल स्वायक्त यूनिट के DA में वृद्धि कर दी गई है। केंद्र शासन और सेंट्रल स्वायक्त यूनिट में कर्मियों के विषय में DA की जबरदस्त छठे सेंट्रल सैलरी आयोग के मुताबिक पूर्व संशोधित पे स्केल से अपनी पगार प्राप्त कर रहे हैं।
यहां उनकी बेसिक सैलरी की वर्तमान रेट के मुताबिक उनके DA का पेमेंट किया जाएगा। उनके DA को 221 प्रतिशत से बढ़कर 230 फीसदी कर दिया गया है। वहीं इसे 1 जुलाई 2023 से जारी कर दी गई हैं।
ऐसे में 6th Pay Commission प्राप्त कर रहे कर्मियों के DA में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ उनकी पगार में 5 से 7 हजार रुपए तक की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जाएगी। दिसंबर माह में उन्हें 4 माह की एरियर राशि की भी अदायेगी कर दी जाएगी। साथ ही उनकी पगार वृद्धि होने के बाद 48 हजार रुपए तक हो सकती हैं।
वहीं यहां ग्रामीण डाक सेवक समेत रेल कर्मियों के DA में इजाफा कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त बैंक employees के भी DA को बढ़ाया जा चुका है। वही 12 से ज्यादा राज्य शासन द्वारा भी महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया गया हैं।