नई दिल्ली। सियासत की जमीन पर 2024 के आम चुनाव की गरमागरमी में भले ही अभी कुछ वक्त है मगर अभी से सभी को साधने के प्रयास शुरू हो गए है। साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इस को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार कई बड़े एलान कर रही है। वही अब मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है।
मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को सौगात दी है। आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का निर्यण लिया है। सरकार ने एफआरपी में 10 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Also Read – मोदी सरकार को समान नागरिक संहिता पर मिला बड़ा समर्थन, AAP ने कहा- संविधान कहता है UCC होना चाहिए
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग पहले ही सरकार को इसकी सिफारिश कर चुका था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘कैबिनेट ने वर्ष 2023-24 के लिए गन्ना की कीमत 315 रुपए प्रति क्विंटल के अब तक के उच्चतम उचित और लाभकारी मूल्य को मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार के गन्ने के एफआरपी में बढ़ोतरी के फैसले का फायदा 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा। खास बात यह है कि अक्टूबर से नया शक्कर वर्ष शुरू हो रहा है। ऐसे में सरकार का यह फैसला किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।