मोदी सरकार को समान नागरिक संहिता पर मिला बड़ा समर्थन, AAP ने कहा- संविधान कहता है UCC होना चाहिए

Share on:

नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का जिक्र छेड़कर बहस तेज कर दी है। अब यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है। समान नागरिक संहिता पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को समर्थन किया है। बता दें कि, बीजेपी को ऐसी जगह से समर्थन मिला है जिसकी उम्‍मीद खुद उसने भी न की होगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, PM मोदी द्वारा कल मध्यप्रदेश के भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड की पुरजोर पैरवी किए जाने के एक दिन बाद ‘आम आदमी पार्टी’ की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई है। आम आदमी पार्टी ने यूसीसी पर समर्थन जताते हुए कहा कि, वह UCC का सैद्धांतिक तौर पर समर्थन करती है। पंजाब से ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता का समर्थन करती है, लेकिन इस मुद्दे पर सभी धर्म-संप्रदायों से चर्चा कर आम सहमति बनानी चाहिए।

Also Read – विधानसभा चुनाव में अबकी बार कांग्रेस किसे देगी टिकट? कमलनाथ ने दिए ये संकेत

पाठक ने आगे कहा,’भाजपा को यूसीसी को इंप्लीमेंट करने और इस मुद्दे को सॉल्व करने से कोई लेना-देना नहीं है। AAP ने कहा है कि इसे व्यापक विचार-विमर्श के बाद आम-सहमति से लाया जाना चाहिए। PM मोदी ने मंगलवार को भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि UCC पर विपक्षी दल लोगों को भड़का रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि एक घर में दो कानून कैसे हो सकते हैं।