विधानसभा चुनाव में अबकी बार कांग्रेस किसे देगी टिकट? कमलनाथ ने दिए ये संकेत

ashish_ghamasan
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। पक्ष और विपक्ष दोनों चुनावी मैदान में उतर आए हैं। ऐसे में कांग्रेसी इस बार टिकट बांटने को लेकर काफी आगे नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का टिकट के मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सर्वेसर्वा बताया है। साथ ही कमलनाथ ने बताया की मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर करीब 3500 आवदेन प्राप्त हुए हैं। अब इन आवेदनों पर टिकट किसे दिया जाएगा। इसका फार्मूला तय किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी के बीच कमलनाथ ने कहा कि मैं और एआईसीसी दोनों ही सर्वे कराने में लगे हैं। इसको लेकर बहुत सारी चीजें का मन होने के साथ विपरीत भी हो गई है। हालांकि इसमें हम स्थानीय लोगों की राय लेंगे। इस बार टिकट में किसी भी तरह का मेरा तेरा नहीं चलने दिया जाएगा। स्थानी लोगों की राय के आधार पर टिकट दिया जाएगा। वहीं पैरामीटर पर तोलने के बाद कांग्रेस का प्रत्याशी तय करेंगे।

इस तरह तय होंगे कांग्रेस के टिकट
कमलनाथ का कहना है कि प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 3500 से अधिक आवेदन आए हैं। इन आवेदनों में सभी लोग जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन अब इन आवेदनों में प्रत्याशी तय करने हैं। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए कांग्रेस पीसीसी चीफ और एआईसीसी के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय लोगों की राय के आधार पर टिकट तय किया जाएगा।

Also Read – भोपाल कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, वोटिंग लिस्ट के काम में लापरवाही बरतने वाले 22 बीएलओ को किया निलंबित

बता दें कि इस समय दल बदल की राजनीति भी जारी है। ऐसे में भाजपा से कांग्रेस में और कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले नेताओं की लाइनें लगी हुई है। ऐसे में कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि जो लोग भाजपा से कांग्रेस में आ रहे हैं उन नेताओं को कांग्रेस की लोकल यूनिट से इजाजत लेना पड़ेगी तभी उन्हें प्रदेश का नेतृत्व सदस्यता देगा।