विधायक मैन्दोला ने जमा कराया गया कचरा प्रबंधन शुल्क, जनता से कि ये अपील

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 9, 2020

इन्दौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के समस्त नागरिको से कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करने की अपील की गई। इसी क्रम में शहर के प्रबुद्धजनो के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधियो द्वारा भी निगम का कचरा प्रबंधन शुल्क जमा कराया जा रहा है। आज विधायक रमैश मेन्दोला द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही निगम के कचरा प्रबंधन शुल्क में सहभागी बनते हुए, झोन 10 वार्ड 43 पीडब्ल्युडी कालोनी स्थित अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क जमा किया गया।

विधायक मेन्दोला द्वारा कचरा प्रबंधन शुल्क जमा कराये जाने के पश्चात झोन 10 सहायक राजस्व अधिकारी संजय सिंह पंवार द्वारा कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा कराने पर विधायक जी को बेच भी लगाया गया। इसके साथ ही विधायक मेन्दोला द्वारा शहर के नागरिको से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने व बकाया कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जल्द से जल्द जमा कराने व स्वच्छता का पंच लगाने में सहयोग करने की भी अपील की गई। आयुक्त  पाल ने शहरवासियो से स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए, बकाया कचरा प्रबंधन शुल्क की शीघ्र ही निगम में जमा कराए व स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर को पांचवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने की अपील की।