मत्स्य न्याय

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 6, 2020

कमसिन भेड़ो का गोश्त
चाव से खा रहे है भेड़िए

आजकल रोज बेख़ौफ़
दावतें उड़ा रहे है भेड़िए

डर लगे भी उन्हें तो किसका
रखवाला दोस्त बना रहे है भेड़िए

भेड़ें किस पर करे भरोसा
उनकी खाले ओढ़ रहे है भेड़िए

गड़रिया है गफलत में
ये जान रहे है भेड़िए

शहर में भी है जंगल का कानून
भलीभांति समझ रहे है भेड़िए

     धैर्यशील येवले इंदौर ।