मंदिरो में सादगी और सोशल डिस्टेंस के साथ मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Ayushi
Published on:

सारंगपुर के श्री राधा कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही सादगी पूर्वक एवं सोशल डिस्टेंस के साथ मनाया गया विभिन्न समाजों के द्वारा श्री राधा कृष्ण के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व पर मन्दिरो में आकर्षक विधुत सज्जा की गई एवं आकर्षक फूलों के साथ ही भगवान की प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया । परंतु शासन एवं प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंस के पालन का भी ध्यान रखा गया मंदिरों में अनावश्यक भीड़ ना हो इसके लिए मंदिरों में बाहर से ही दर्शन करवाए गए। थाना प्रभारी श्री उमाशंकर मुकाती अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे तथा शाम से ही नगर में अपनी टीम के साथ भृमण करते रहे।

स्वर्णकार समाज मंदिर में अध्यक्ष कैलाश सोनी,यशवंत सोनी,युवा अध्यक्ष महेश सोनी,एकादशी भजन मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी,महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष विजय सोनी,अंकुर सोनी,अल्पेश सोनी,मनोज सोनी,गोकुल सोनी,मनोहर सोनी,शुभम सोनी पाशा, विजयवर्गीय समाज मंदिर में अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय,ओ.पी.विजयवर्गीय,गोकुल विजयवर्गीय,हरिनारायण जी,योगेश विजयवर्गीय, राठौर समाज मंदिर में हुकम राठौर,रामगोपाल राठौर,ओम राठौर,युवा अध्यक्ष कुलदीप राठौर,नरेंद्र राठौर,प्रकाश राठौर,सुनील राठौर,आशीष राठौर,रोहित राठौर,आयुष राठौर,अनुराग राठौर,दीपक राठौर,सोनू राठौर,शुभम राठौर, विजय राठौर, ने अपने समाजो के मंदिरों में युवा टीमो के साथ व्यवस्था बनाये रखी।नगर के प्रभु स्मरण ग्रुप के द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर मोहल्ला खारिया में सोशल डिस्टेंस के साथ भजन का आयोजन किया गया एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।भजन में ग्रुप के मनोज सोनी,किशोर पुष्पद,बाबूलाल पुष्पद,सुनील राव,गौरव पुष्पद,ऋषि उपाध्याय एवं वैभव पुष्पद उपस्थित थे।

इसी के साथ नगर में अपने अपने घरों में नागरिकों ने भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।