31 अक्टूबर को राजगढ़, आगर, मंदसौर में सचिन पायलट का चुनावी दौरा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 29, 2020
sachin pilot

भोपाल: राजस्थान कांगे्रस सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार, 31 अक्टूबर को आगर, सुवासरा, ब्यावरा विधानसभा उपचुनाव में कांगे्रस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पायलट अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार 31 अक्टूबर को सुबह 9 बजे दिल्ली से स्पेशल विमान द्वारा प्रस्थान कर सुबह 10 बजे भोपाल पहुँचेंगे। वे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा सुबह 10.15 बजे आगर विधानसभा की मोटकोटा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पायलट उसी दिन दोपहर 12.30 बजे मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में और दोपहर 2.15 बजे राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पायलट उसी दिन अपरान्ह 3 बजे ब्यावरा से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे।