रहवासियो द्वारा स्वंय के व्यय पर घरेलू सीवरेज लाईन को मेन लाईनो से जोडा गया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 19, 2020

इन्दौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही वाॅटर प्लस सर्वे के तहत शहर में स्थित नदी के शुद्धीकरण कार्य के अंतर्गत नदी में गिरने वाले सीवरेज को रोकने के लिये शहर के विभिन्न स्थानो के मेजर व घरेलू आॅउटफाॅल को सीवरेज लाइन से जोडने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त पाल द्वारा वाॅटर प्लस सर्व के तहत नदी शुद्धीकरण कार्य के अंतर्गत नदी में मिलने वाले सीवरेज पानी को गिरने से रोकने के लिये कान्दी सरस्वती नदी के किनारे रहने वाले रहवासियो से अपने घरेलू सीवरेज लाईन (निजी आउटफाॅल) को नदी में ना छोडते हुए, मेन सीवरेज लाईन में जोडने की लगातार अपील की जा रही है, इसी क्रम में पूर्व में भी कई रहवासियो द्वारा अपनी स्वंय के व्यय पर अपनी घरेलू सीवरेज लाईन (निजी आउटफाॅल) को मेन सीवरेज लाईन से जोडने का कर, निगम के कार्यो में सहयोग किया है।

रहवासियो द्वारा स्वंय के व्यय पर घरेलू सीवरेज लाईन को मेन लाईनो से जोडा गया

आयुक्त पाल द्वारा निगम अधिकारियेा को नदी किनारे के रहवासियो से संपर्क कर अपनी घर से निकलने वाले गंदे पानी की लाईनो (निजी आउटफाॅल) को नदी में ना छोडते हुए, स्वंय के व्यय पर निजी आउटफाॅल को निगम की मेन सीवरेल लाईन से जोडने की अपील की गई, जिसके परिणाम स्वरूप तथा निगम के नदी शुद्धीकरण कार्य में रहवासियो द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है, कई नागरिक तो ऐसे ही जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के बाद भी शहर हित में नदी शुद्धिकरण के लिए अपने खर्च से अपने घरों की लाइन ड्रेनेज लाइन में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है,

इसी क्रम में कडावघाट, छत्रीबाग राम़द्वारा के पीछे, मच्छी बाजार झुग्गी बस्ती व आस-पास के रहवासियो जिनमें अंजू चैहान द्वारा 45 हजार, जगदीश सोलंकी द्वारा 50 हजार, हेमंत राठौर द्वारा 60 हजार, नंदकिशोर द्वारा 25 हजार, अशोक पंवार द्वारा 25 हार, प्रदीप सोलंकी द्वारा 25 हजार, अशोक जायसवाल द्वज्ञरा 22 हजार, रशिया बी द्वज्ञरा 2 हजार, नरगीस बी द्वारा 1500 रूपये, मोहनीस द्वारा 1500 रूपये का स्वंय व्यय कर लगभग 10 रहवासियो द्वारा घरेलू लाईन आउटफॅाल को सीवरेज की मेन लाईन से जोडने का कार्य किया है। इस कार्य के दौरान रहवासियो द्वारा स्वंय के व्यय से अपने घरो में खुदाई कार्य कराते हुए, आउटफाॅल लाईन को सीवरेज से जोडने के लिये कार्य किया है, क्षेत्र के अन्य रहवासियो द्वारा भी स्वंय के व्यय से घरेलू लाईन को सीवरेज की मेन लाईन से जोडने का कार्य किया जा रहा है।