झोन 10 में सफाई कर्मचारियों को वितरित की गई पीपीई किट, मास्क, सेनीटाइजर व अन्य सामग्री

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 30, 2020

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को देश में स्वच्छता का सिरमौर बनाने वाले निगम के सफाई मित्रो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, झोनवार/वार्डवार डेªस व अन्य सामग्री का वितरण किया गया जा रहा है। इसी क्रम में निगम के झोन 10 के समस्त वार्डो में पदस्थ सफाई मित्रो वे कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पीपीपी किट, मास्क, सेनीटाइजर, ग्लब्ज, फ्लोसेंट का वितरण किया गया। इस अवसर पर संबंधित झोन के स्वस्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा व महिला तथा पुरूष सफाई मित्र उपस्थित थे।

झोन 10 में सफाई कर्मचारियों को वितरित की गई पीपीई किट, मास्क, सेनीटाइजर व अन्य सामग्री झोन 10 में सफाई कर्मचारियों को वितरित की गई पीपीई किट, मास्क, सेनीटाइजर व अन्य सामग्री झोन 10 में सफाई कर्मचारियों को वितरित की गई पीपीई किट, मास्क, सेनीटाइजर व अन्य सामग्री