Optical Illusion: बूझो तो जानें! आइसक्रीम के बीच छिपी है लॉलीपॉप, एक नजर में ढूंढ़ने वाले कहलाएंगे जीनियस

Simran Vaidya
Published:

आज हम यहां आपके लिए एक ऐसी फोटो लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छुपी हुई लॉलीपॉप को खोजना है. अगर आपको ये लॉलीपॉप मिल गई है तो वास्तव में आप तेज़ नजर वाले है और साथ ही तेज़ बुद्धि के मालिक भी हैं. तो चलिए शुरू करते हैं चैलेंज पूरा करने की का प्रयास.

इस बदलते दौर के साथ बचपन के खेलों ने भी ऑनलाइन रूप ले लिया है. पहले हम कई तरह के गेम खेला करते थे. इसमें किसी फोटो में छिपी हुई चीजें खोजनी होती थीं. इसी खेल का अब ऑनलाइन संस्करण भी आ गया है. सोशल मीडिया पर हमेशा ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों में आपको छिपी हुई चीजें तलाशने का टास्क मिलता है. आज भी हम आपके लिए एक ऐसी ही नई ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको एक लॉलीपॉप खोजना है.

Also Read – Activa के टक्कर में Hero की बड़ी तैयारी! इस तारीख को लॉन्च करेगा नया किफायती स्कूटर, इतनी होगी कीमत

तस्वीर में क्या है

Optical Illusion: बूझो तो जानें! आइसक्रीम के बीच छिपी है लॉलीपॉप, एक नजर में ढूंढ़ने वाले कहलाएंगे जीनियस

यहां आपके सामने जो तस्वीर प्रस्तुत की गई है, उसमें कई सारी आइसक्रीम की कोन हैं, जिसमें विभिन प्रकार के रंगों और फ्लेवर की आइसक्रीम्स हैं. इसी के मध्य कहीं एक लॉलीपॉप है. जो दिखाई नहीं दे रहा हैं. हालांकि, वो इस तस्वीर में मौजूद है. लेकिन हर किसी की आंखे इतनी तेज नहीं हैं कि लॉलीपॉप को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

ये लॉलीपॉप आपके समक्ष ही है लेकिन अधिकतर लोगों को ये सरलता से दिखाई नहीं दे रहा है. अगर आप इस लॉलीपॉप को देख पा रहे हैं तो आप वास्तव में मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं खोज पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

यहां है लॉलीपॉप

Optical Illusion: बूझो तो जानें! आइसक्रीम के बीच छिपी है लॉलीपॉप, एक नजर में ढूंढ़ने वाले कहलाएंगे जीनियस

इस फोटो में कई सारी आइसक्रीम हैं, आइसक्रीम कोन में अलग-अलग रंग की स्कूप डली हैं. इन्हीं के मध्य एक कोन में लॉलीपॉप है. ये लॉलीपॉप फोटो के बाईं तरफ ऊपरी हिस्से में है. अब आपको लॉलीपॉप मिल गया होगा.