Optical Illusion: बूझो तो जानें! यहां दिखाई गई तस्वीर में समुद्र में तैरते हुए खो गया हैं लड़के का जूता, क्या आप 10 सेकेंड में ढूंढ पाएंगे

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: January 2, 2023

यहां आपके सामने जो चित्र है उसमें चार लोग समुद्र में स्वीमिंग कर रहे हैं, इस फोटो में बहुत सारी मछलियां और समुद्र के भीतर कई अन्य चीजें भी नजर आ रही हैं.इस दौरान चार में से एक व्यक्ति का जूता समुद्र में ही कहीं गिर गया है. हालांकि ये इस चित्र में कैद हो गया है. हमारा सवाल आपसे केवल इतना हैं की क्या आप इस देख पा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों को ऑप्टिकल इल्यूजन में बेहद इंट्रेस्ट होता है. लोग ऐसे क्विज के माध्यम से अपने ब्रेन का टेस्ट कर अपने दिगाम को आजमाते हैं और इसका आनंद लेते हैं. हम भी आपके लिए यहां विभिन्न प्रकार के ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज पेश करते हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर देते हैं और आपके ब्रेन को भी घुमा देते हैं. आपने अब तक कई हैरतअंगेज और दिमाग को घुमा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन देखे होंगे, जिनमें छिपे रहस्यों को सुलझाने में लोगों के पसीने तक छूट जाते हैं.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी फोटो आपके दिमाग का अभ्यास करवाते हैं और ऑब्जर्वेशन स्किल दुरुस्त करते हैं. जिससे आपका माइंड भी काफी हद तक फ्रेश रहता है. तो आज भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आए हैं.

Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को बताया सही, विरोध याचिका हुई खारिज, जानें क्या है पूरा मामला

तस्वीर में क्या है?

यहां आपके सामने जो चित्र है उसमें चार लोग समुद्र में स्वीमिंग कर रहे हैं, इस फोटो में बहुत सारी मछलियां और समुद्र के भीतर कई अन्य चीजें भी नजर आ रही हैं.इस दौरान चार में से एक व्यक्ति का जूता समुद्र में ही कहीं गिर गया है. हालांकि ये इस चित्र में कैद हो गया है. हमारा सवाल आपसे केवल इतना हैं की क्या आप इस देख पा रहे हैं. अगर आपको जूता मिल गया है तो आप वास्तव में तेज दिमाग के व्यक्ति हैं लेकिन अगर आपको जूता नहीं मिला हैं तब भी आपको चिंतित होने की आवशयकता नहीं. चलिए तो हम आपको बताएंगे कि जूता आखिर हैं कहां।

आइए जानते हैं, कहां है जूता

Optical Illusion: बूझो तो जानें! यहां दिखाई गई तस्वीर में समुद्र में तैरते हुए खो गया हैं लड़के का जूता, क्या आप 10 सेकेंड में ढूंढ पाएंगे

दी गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हमें जूता मिल गया है. लेकिन ये ऐसे छुपा हुआ है कि इसे ढूंढ पाना काफी कठिन है. ये जूता समुद्र तल पर उपस्थित सामान के पीछे छुप गया है. जूता खजाने के बॉक्स के एकदम पीछे गिरा है. इसलिए सरलता से नजर नहीं आ रहा है. आशा है अब आपको जूता मिल गया होगा.