सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माना भारत सरकार का आभार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 2, 2021
jyotiraditya scindia

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15वें वित्त आयोग के अध्य्क्ष  एनके सिंह को पत्र लिखकर चम्बल नदी से ग्वालियर एवं मुरैना के लिए जल आपूर्ति, चन्देरी के बुनकरों का विकास,ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन में विकास एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के अनुरक्षण के लिए राशि की मांग की थी।

ये हर्ष का विषय है कि भारत सरकार के आम बजट में उक्त योजनाओं के लिए कुल 400 करोड की राशि की मंजूरी प्रदान की है। उक्त राशि मे से ग्वालियर एवं मुरैना में चम्बल नदी से पानी लाने के लिए 250 करोड, चन्देरी के बुनकरों के विकास एवं ग्वालियर-शिवपुरी-चन्देरी क्षेत्र के पर्यटन के विकास के लिए 75 करोड एवं बाबा महाकालेश्वर मंदिर के अनुरक्षण के लिए 75 करोड की राशि स्वीकृत हुई है।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह के प्रति स्वयं एवं ग्वालियर -चम्बल, उज्जैन की जनता की तरफ से उक्त स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है एवं आशा व्यक्त की है कि वर्षों से लंबित उक्त विकास योजनाओं पर जल्दी ही कार्य प्रारंभ हो सकेगा। सिंधिया ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से उक्त क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे जो सब के लिए प्रसन्नता का विषय है।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माना भारत सरकार का आभार