सेनिटेशन कार्य में संलग्न अनौपचारिक श्रमिको के उत्थान के लिये लोन मेला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021

प्रभारी आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य ने बताया कि नगरीय प्रशासन व विकास विकास संचालनालय के स्वच्छ भार मिशन के उपमिशन संचालक निर्देशानुसार सेनिटेशन क्षेत्र में कार्य करने वाले अनौपचारिक श्रमिको का चिंहाकन कर उन्हे सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत नेशलन सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) और एमओएचयुए द्वारा आयोजित मेले का दिनांक 18 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पर लोन सह जागरूकता मेले का से सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह शुभारभ किया जावेगा। इस अवसर पर सीपीएचईईओ के हरिनिधि, सफाई कर्मचारी कामगार के प्रताप करोसिया व अन्य अतिथि उपस्थित रहेगे।

प्रभारी आयुक्त चैतन्य ने बताया कि सेनिटेशन क्षेत्र में कार्य करने वाले अनौपचारिक श्रमिको का चिंहाकन सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज कार्यक्रम का एक अनिवार्य भाग है, ऐसे श्रमिको को चिन्हित करते हुए, उन्हे मुख्य धारा में शामिल करने के प्रयासो से ही खतरनाक तरीके से सफाई और हाथ से मैला ढोने की समस्या के रोकथाम करने में सफलता मिलेगी।

इस आयोजन में निकायो के अनौपचारिक स्वच्छता श्रमिकेा जैसे सेप्टिक टैंक या सीवर लाइन की सफाई में लगे व्यक्तियों, स्वंय सहायता समुहो, निजी एजेंसियों आदि को कम ब्याज पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में सहयोग करने के साथ ही उन्हे सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के अंतर्गत मैन टु मशीन के विभिन्न घटको से परिचित कराना भी है। लोन मेला के दौरान निकाय स्तर पर उपयोग किए जाने वाले विभिन्न स्वच्छता उपकरणो का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत व्यक्तिगत/एसएचजी/जेआरजी/टारगेट ग्रुप का सहयोग को रूपये 5 से 15 लाख प्रति युनिट लोन उपलब्ध कराया जावेगा, जिसमें युनिट लागत के 5 लाख तक पर युनिट की लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जावेगी। उपरोक्त योजना से संबंधित जानकारी लोन मेला में स्टाॅल के माध्यम से उपलब्ध कराई जावेगी।