अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम: लघु कथाओं के माध्यम से संवेदना की सशक्त अभिव्यक्ति होती है

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 15, 2022

प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम में लघु कथाओं का पाठ

अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम जोकि इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित किया जा रहा है इसके दूसरे दिन की रंगारंग शुरुआत लघु कथाओं के वाचन से हुई

देश विदेश से आई लेखिकाओं द्वारा अपनी सशक्त लघु कथाओं का पाठ किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी जानी-मानी लेखिका श्रीमती निर्मला भुराडिया
आज सत्र में लेखिकाओं द्वारा जो लघु कथाएं पढ़ी गई उसमें सामाजिक विसंगतियों के साथ-साथ पारिवारिक समस्याओं का भी उल्लेख किया गया ।