अंतरराष्ट्रीय महिला साहित्य समागम: हिंदी सभी भाषाओं को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है: डॉक्टर नूतन पांडे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 15, 2022

प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम द्वारा आयोजित महिला साहित्य समागम में डॉक्टर नूतन पांडेय ने कहा

उन्होंने कहा कि हिंदी कि सारी बोलियों यदि मिला दिया जाए तो हिंदी को विश्व की नंबर एक की बोली माना जा सकता है हिंदी को विश्व स्तर पर स्वीकार कर लिया गया है और इसकी लोकप्रियता में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है हिंदी को सीखने में विश्व के कई देश रूचि ले रहे हैं हिंदी सीखने के कारण रोजगार के अवसर भी बढ़ते चले जा रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला साहित्य समागम: हिंदी सभी भाषाओं को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है: डॉक्टर नूतन पांडे

हिंदी का जैसे-जैसे विकास हो रहा है उसके साथ ही हिंदी में रोजगार के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं जनसंपर्क का कारोबार भी हिंदी के कारण विकसित हो रहा है हिंदी में यही शक्ति उसे दूसरी भाषाओं से अलग करती है सरकार के कई विभाग हिंदी के विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं.