Indore News : आयुक्त द्वारा शहर के जल जमाव क्षेत्रों के संबंध में समीक्षा बैठक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 27, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए अधिक वर्षा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जल जमाव की स्थिति से निपटने हेतु रविंद्र नाट्य ग्रह में जोनवार समीक्षा की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, देवेंद्र सिंह, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सुनील गुप्ता, समस्त झोनल अधिकारी, सीएसआई, उपयंत्री, ड्रेनेज सुपरवाइजर, स्वास्थ्य दरोगा, ड्रेनेज दरोगा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


आयुक्त पाल द्वारा अधिक वर्षा काल के दौरान शहर के ऐसे स्थान जहां पर जलजमाव होता है एवं धीरे-धीरे जल की निकासी होती है एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर जलजमाव क्षेत्रों की झोनवार समीक्षा की गई। निगम द्वारा सूची अनुसार ऐसे स्थानों पर जल निकासी हेतु निगम के विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्तर पर कार्य किया जाता है जैसे कि जल निकासी हेतु ड्रेनेज विभाग, जनकार्य विभाग द्वारा जल निकासी हेतु कच्ची नाली का निर्माण करना , जल निकासी पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई कार्य करना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा झोनवार जल निकासी के संबंध में की गई समीक्षा बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सूची अनुसार जलजमाव ना हो एवं जल जमाव की स्थिति में जल निकासी का कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाए के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जल निकासी हेतु कच्ची नाली का निर्माण करना, सीवरेज लाइनओं एवं स्टॉर्म वाटर लाइनओं, चैंबर की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए सफाई कराना।

आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर उनके क्षेत्र में स्थित जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करें व जल निकासी हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।

आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश का पानी निकालने के लिए ड्रेनेज लाइन एवं चेंबर से पानी की निकासी नहीं की जाए, जल निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन एवं चेंबर का ही उपयोग करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि वर्षा काल के दौरान जल निकासी हेतु आवश्यक हो तो जहां भी जरूरी है वहां डिवाइडर को काटे, कच्ची नाली खोदे या अन्य आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करें।

आयुक्त पाल ने अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को सिटी इंजीनियर अशोक राठौर एवं दिलीप जी चौहान के साथ जलजमाव क्षेत्रों की सूची अनुसार निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये।