मुहावरे कुछ कह रहे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 20, 2020

कुछ भी कितना भी करलो
स्वयं को नही कर सकते सिद्ध
घर का जोगी जोगड़ा होता है
और अन्य गांव का होता है सिद्ध

दूर के ढोल सुहाने लगते है
ये मेरी नही हम सभी की बात है
सच कहता हूँ मानो मेरी बात है
घर की मुर्गी होती दाल भात है

मुहावरे कुछ कह रहे

घर छोड़ दर दर भटकते रहे
न घर के न घाट के रहे
चिड़िया चुग गई खेत
सोए रहे थे ,सोते ही रहे

कभी न समझे वो हमें असल
हम जैसे दालभात में हो मूसल
किसे ठहराते हम कसूरवार
किये की काटते रहे हम फसल

आम खाने की बड़ी इच्छा थी
पर बो रखे थे हमने बबूल
चोर की दाढ़ी में देख कर तिनका
कैसे कर लेते हम गुनाह कबूल

चाहे जो हो जाये करके रहूंगा मैं
दूध का दूध ,पानी का पानी
नही भरने दूंगा किसी को मैं
नई बोतल में शराब पुरानी

मैं जो कह रहा हूँ वैसा करो
पड़ेगा वरना मुँह की खानी
मत लाना नो मन तेल
फिर कैसे नाचेगी राधारानी

तेरी बात का भरोसा क्या
हाथ कंगन को आरसी क्या
चल लिख कर बता मेरे जैसा
पढे लिखे को फ़ारसी क्या

चले गांव को न्यौता देने
जेब मे फूटी कौड़ी नही
जो जीवन भर यही करता रहा
चमड़ी जाए पर दमड़ी नही

सावन के अंधे को दिखे हरा
चादर जितनी है उतने पाव पसार
दुसरो को देख बराबरी मत कर
सब्र का फल मीठा होता है यार ।

धैर्यशील येवले, इंदौर