गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की जांच फिर से कब शुरू होगी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 20, 2021

इंदौर के सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले सामने आने के बाद सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के तेवर तीखे हो गए हैं उन्होंने यहां पर सालों से जमे 11 निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं लेकिन अब सवाल इस बात का है कि इंदौर की दागी गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के खिलाफ जो शिकायतें यहां पर दर्ज हैं उनकी जांच कब शुरू होगी और पीड़ित सदस्यों को न्याय कब मिलेगा।

बीच में कोरोनावायरस के कारण दागी संस्थाओं के खिलाफ जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई थी लेकिन अब स्थिति बदल गई है बताया जाता है कि 14 ऐसी दागी संस्थाएं हैं जिनमें बड़ी संख्या में हेरफेर पाया गया है इन संस्थाओं के पदाधिकारियों को बचाने के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारी और निरीक्षक लगे हुए थे।

वैसे तो इंदौर के सहकारिता विभाग में सैकड़ों गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं और कई मामले तो ऐसे हैं जिनमें संस्था की जमीन को पूरी तरह से बेच दिया गया है याने वहां पर किसी भी सदस्य को प्लाट नहीं मिल पाया है । सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के तेवर देखने के बाद पीड़ित लोगों को यह उम्मीद है कि उनके साथ भी न्याय किया जाएगा जल्दी से जल्दी उनकी शिकायतों का निराकरण होगा और उन्हें फिर से प्लाट मिल सकेंगे ।