कुछ लोग चाटुकारिता के लिए टिप्पणी का कर रहे गलत इस्तेमाल – नरेंद्र सलूजा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 13, 2021

नरेंद्र सलूजा


भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ जी ने आज खंडवा की आमसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर टिप्पणी की है कि “ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जब नेकर पहनना भी नही सिखा था ,तब से वे सांसद है “ ।

इसका मतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जब उम्र में छोटे थे ,तब ही कमलनाथ जी सांसद बन चुके थे।
उनकी उम्र और अनुभव उनसे काफ़ी ज्यादा है।यह टिप्पणी कहीं से भी अमर्यादित और असंस्कारित नही है , यह भाषा तो लोक व्यवहार की भाषा होकर यह शब्द , प्रचलित शब्द है लेकिन अपने प्रदेश अध्यक्ष की चाटुकारिता में भाजपा के कुछ पदाधिकारी इस टिप्पणी की गलत व्याख्या अपना नंबर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। कमलनाथ जी को लेकर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता यह जान ले कि कांग्रेस भाजपा नेताओं के चरित्र वह इतिहास को भालींभाँति जानती है।

प्रदेश में संजय जोशी से लेकर राघव जी , प्रदीप जोशी सबका चरित्र सभी ने देखा है , वर्तमान भाजपा नेताओ व मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के चरित्र की भी कांग्रेस को जानकारी है लेकिन हम इस तरह की निम्न स्तरीय व घटिया राजनीति नहीं करते हैं लेकिन यदि कोई इस स्तर की राजनीति करेगा तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे।सलूजा ने कहा उस समय यह भाजपा नेता कहां गए थे , जब कमलनाथ जी के बहनोई के निधन होने पर कुछ भाजपा नेता उन्हें लापता बता रहे थे , तब उन्हें शर्म क्यों नही आयी , तब उन्होंने अपनी पार्टी के इन नेताओ को मर्यादा और संस्कार का पाठ क्यों नही पढ़ाया ?

कमलनाथ जी के बौद्धिक स्तर व अनुभव की भाजपा नेताओ को जानकारी लेना हो तो अपने राष्ट्रीय नेतृत्व और अपने राष्ट्रीय नेताओं से पूछ ले कि कमलनाथ जी का बौद्धिक स्तर और अनुभव कितना है और देश और प्रदेश के विकास में उनका योगदान कितना है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पहली बार के सांसद हैं , जब वे भोपाल से टिकट मांग रहे थे तब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने उनको लेकर जो टिप्पणी की थी वह आज भी जगजाहिर है।

बेहतर हो कि चाटुकारिता कर अपना नंबर बढ़ाने की आड़ में भाजपा नेता शब्दों की गलत व्याख्या नहीं करते हुए इस सच्चाई को स्वीकार करे कि अपने प्रदेश अध्यक्ष से अनुभव और उम्र के मामले में कमलनाथ जी काफी बड़े हैं और उनकी इस टिप्पणी को सकारात्मक रूप में ले।