सलाम है ऐसे जाँबाज बहादुर एसआई को, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर अपना फर्ज निभाया

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 18, 2021

इंदौर के बम्बई बाजार में 13 अगस्त को हुए घटनाक्रम जब युवतियां शरबत पीने गई थी उस दौरान हुए विवाद में पंढरीनाथ थाने एसआई मनोहर सिंह द्वारा अपनी सूझबूझ से एक बड़ा विवाद होने से टाला गया  जहाँ पब्लिक द्वारा आक्रोशित होकर विवाद की इस्थिति बन गई थी  वही एसआई मनोहर सिंह ने मौके पर पहुँचर सूझबूझ का परिचय दिया व आक्रोशित भीड़ में से फरियादी को निकालकर डायल 100 से थाने ले गये।


जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, अतः हम वह वीडियो नही पोस्ट कर सकते है पर जिसने भी यह वीडियो देखा उसने वह शख्स मनोहर सिंह की बहादुरी की तारीफ करते नजर आया।