यातायात व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों और नेताओं ने ली बैठक, लिए गए ये निर्णय

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 24, 2022

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार के संबंध में बेसिक सिटी ट्रांसपोर्ट सर्वे पर सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, मनीष कपुरिया, यातायात प्रभारी पीसी जैन एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि शहर तथा आसपास के मार्गो पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों इंदौर से उज्जैन में हो एवं पीथमपुर तक शहर के संपर्क मार्गों पर बढ़ते यातायात को कम करने की लिए मेट्रो चलाने के संबंध में भी सर्वे करने के दिए गए निर्देश के क्रम में बेसिक सर्वे रिपोर्ट प्राप्त हुई है, इस पर आज बैठक में चर्चा की गई है। इसके साथ ही डिटेल रिपोर्ट प्राप्त होने पर शहर के यातायात को और बेहतर बनाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।

यातायात व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों और नेताओं ने ली बैठक, लिए गए ये निर्णय

Must Read- सांसद शंकर लालवानी की पहल लाई रंग, इंदौर से दिल्ली का सफर तय करेगी ये ट्रेन

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बैठक में शहर की ट्रेफ़िक व्यवस्था कैसे ठीक हो तथा शहर के बेसिक सिटी ट्रांस्पोर्ट सर्वे पर चर्चा की गई। इसके साथ ही शहर की व्यवस्था को किस प्रकार से व्यवस्थित किया जाए तथा यातायात के दबाव को कम कैसे किया जाए, इस पर भी बैठक में चर्चा की गई।