इंदौर: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आवेदक से हुई ठगी, क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाए 1 लाख 70 हजार रूपए

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: July 25, 2022

Indore: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त आवेदक की शिकायत में फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक राहुल निवासी इंदौर से शिकायत की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि अनावेदक रतनलाल पिता संतोष श्रीवास्तव निवासी 8 एलआईजी कॉलोनी,इंदौर के द्वारा आवेदक को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आवेदक से 1,70,000/- रूपये प्राप्त कर आवेदक को रेलवे भर्ती का फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र बनाकर झूठ बोलकर झांसा देकर अनावेदक द्वारा पैसे प्राप्त करके आवेदक को परेशान करते हुए पैसे नही लौटा रहा था।

Must Read- सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए गांधी जी की जीवन शैली की जरूरत 

जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा शिकायत जांच कर अनावेदक से 1,70,000/- रुपए आवेदक को सकुशल वापस कराए गये।

आवेदक द्वारा उक्त 01 लाख 70 हजार रुपए राशि वापस प्राप्त कराने पर, क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर कभी भी किसी व्यक्ति को पैसे नही देवे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे ।