शहर की वायु गुणवत्ता सुधार एवं एयर क्वालिटी इण्डेक्स को लेकर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, दिए उचित दिशा निर्देश

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: September 20, 2022

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की वायु गुणवत्ता सुधार एवं एयर क्वालिटी इण्डेक्स को लेकर चल रहे सर्वे के संबंध में सिटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, क्लीन एयर कैटेलिस्ट डॉ अजय नागपुरे डॉ कौशिक हजारिक, मेघा नामदेव, डॉ शैलेन्द्र यादव, डॉ निवेदिता बारमैन, सौरभ पोरवाल, डॉ संजर अली एवं रितेश पाटीदार व अन्य उपस्थित थें।

एयर कैपेलिस्ट टीम द्वारा एयर क्वलिटी इण्डेक्स को लेकर इन्टरनल डेटा व इन्सपेक्शन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में इन्दौर शहर को प्रदुषित करने वाले कौन से तत्व है जैसे – वाहन, ट्रांसपोर्ट ब्रेस्ट चलाना औद्योगिक क्षेत्र आदि सम्मिलित है किस स्थान पर ज्यादा वायु में प्रदूषण होता है इसी तरह अन्य क्षत्रों में उद्योगो द्वारा प्रदुषण किया जा रहा है तो किस तरह के उद्योग है तथा किस प्रकार से प्रदुषण किया जा रहा है। उद्योग कौन सा फ्यूल उपयोग कर रहे है। ओपन में कोई कचरा या अन्य वस्तु जला रहा है, किस क्षेत्र में जला रहा है इन सब पर चर्चा भी हुई। डब्ल्यू आर आई की टीम, स्टेट होल्डर की मिटिंग करेगी और इन सबको सर्वे रिपोर्ट में आये बिन्दूओं से तथा वायु प्रदूषण के कारणों से अवगत कराया जावेगा तथा चिन्हांकित डब्ल्यू आर आई की टीम करेगी इनका क्या निराकरण किया जावे इस पर चर्चा होगी।

Must Read- आयुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर ली एनजीओ की समीक्षा बैठक, वार्ड मेें कचरा दिखने पर कटेगा वेतन

विदित हो कि, शहर की वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए विभिन्न स्त्रोतों की गतिविधियों को क्लीन एयर कैटेलिस्ट टीम द्वारा नगर निगम के समक्ष प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। इन गतिविधियों को क्लीन एयर कैटेलिस्ट द्वारा शहर के विस्तृत सर्वेक्षण द्वारा प्राप्त किया गया है। गतिविधियों तथा उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर प्रमुख वायु प्रदूषण के स्त्रोतों को चिन्हित किया गया और यह भी बताया गया की ये विभिन्न स्त्रोत शहर के किन स्थानों में पाए जाते है साथ ही साथ वायु प्रदूषण के शमन के निवारणों का भी चुनाव विश्वस्तरीय वैज्ञानिको द्वारा शहर के साथ चर्चा कर चुनाव किया गया। इन निवारको को भविष्य में इंदौर की हवा को स्वच्छ करने के लिए विभिन्न स्त्रोतों पर लागु किया जायेगा।

जहाँ देश के दूसरे शहर वायुप्रदूषण के आंकड़ों को जमा करने तक सिमित है। वही इंदौर नगर निगम आगे बढ़कर वायु प्रदुषण के स्त्रोतों का अध्यन कर रहा है साथ ही साथ निवारण के लिये किये जाने वाले कार्य और उनके धरातल पर निरूपण विशेष गति के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में विभिन्न स्त्रोतों से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े लोगो को नगर पालिक निगम और क्लीन एयर कैटेलिस्ट द्वारा आमंत्रित कर के उनके वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के विचारो पर चर्चा की जावेगी। इन चर्चाओं का मुख्य उद्देशय रचनात्मक और प्रभावी निवारणों का चुनाव करना होगा।