व्यक्ति ठान ले तो सफलता कदमो में होगी, कष्ट ही भविष्य में सुख का संकेत होते हैं -मोटीवेशनल स्पीकर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 8, 2021

विद्यार्थी जीवन मे सुख की चाहत सफल नही होने देगी। कष्ट ही भविष्य में सुख का संकेत होते हैं। हमेशा बड़ा सोचो बड़ा हासिल होगा। सपने वो नही होते जो सोने पर आते हैं बल्कि वो होते हैं जो हमे सोने नही देते। उक्त बात युवा मोटीवेशनल स्पीकर उन्नीत झांझरी ने फ़ास्ट आई ए एस एकेडमी में प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच कही।

उन्नीत ने अपनी लगभग एक घंटे की स्पीच में कहा , अर्जुन ने महलों में धनुर्विद्या नही सीखी उन्हें भी सुख सुविधाओं का त्याग कर जंगल मे गुरुकुल की ओर मुख करना पड़ा हाथों से लकड़ी खोजकर चूल्हा जलाना पड़ा रोटियाँ बनाना पड़ी और चटाई पर सोना पड़ा तब कहीं जाकर लक्ष्य निर्धारण के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर बने ।

आत्मविश्वास , सुसंगति , लक्ष्य का निर्धारण , विलासिता का त्याग यह सब हमारे जीवन मे सफलता के शिखर पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करते हैं । उन्नीत को वहां उपस्थित विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सुना व अभिवादन किया ।