इंदौर: Pubg गेमिंग ऑफर्स आईडी के नाम पर की ऑनलाईन ठगी, क्राइम ब्रांच ने वापस कराये आवेदक के 99,000 रूपये

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक आकर्ष निवासी इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा गेमिंग प्लेयर बनकर आवेदक के साथ ऑनलाइन Pubg गेम खेलने के दौरान स्पेशल टूल्स वाली Pubg id उपलब्ध कराने का झूठ बोलकर आवेदक के 99,000/– फोन–पे वॉलेट से ट्रांसफर करवाकर, आवेदक न तो गेमिंगआईडी उपलब्ध कराई और न ही आवेदक के पैसे वापस किए साथ ही उक्त आहरित राशि को अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर ठगी की गई।

Must Read- Breaking : भोपाल में बारिश से हाल बेहाल , मंत्री सारंग जलभराव क्षेत्र में मौजूद

जिसपर तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित वॉलेट कंपनी एवं बैंको से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 99,000/– रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

आमजन को सूचित किया जाता है की अंजान व्यक्ति के द्वारा ऑनलाइन pubg गेम में ऑफर आईडी देने के नाम से पैसे एवं आपकी निजी व बैंक संबंधित जानकारी मांगने पर कभी न देवे अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।