MP News: मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का हल्ला बोल, सयाजी द्वार पर किया पुतला दहन

मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान के विरोध में शहर कांग्रेस ने देवास के सयाजी द्वार पर उनका पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने मंत्री पर जनता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक वे माफी नहीं मांगते, विरोध जारी रहेगा।

Abhishek Singh
Published:

मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान के विरोध में शहर कांग्रेस ने गुरुवार को देवास के सयाजी द्वार पर उनका पुतला दहन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि मंत्री ने जनता को भिखारी कहकर संबोधित किया है, जो उनके घमंड और अहंकार को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के लालच में मंत्री इतने अहंकारी हो गए हैं कि अब जनता को ही अपमानजनक शब्दों से संबोधित कर रहे हैं। राजानी ने कहा, “हर नेता जनता से वोट मांगता है, ऐसे में जनता को भिखारी कहना शर्मनाक है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री अपने बयान पर अड़े हुए हैं।”

इसी विरोध में हमने देवास के सयाजी द्वार पर उनका पुतला दहन किया। मंत्री का कहना है कि जब लोग टोकरी भरकर आवेदन देते हैं, तो उन्हें स्वीकार करना चाहिए, लेकिन वह उन्हें कचरे में फेंक देते हैं। इस पर मैं देवास के सांसद और विधायक से पूछना चाहता हूं कि क्या प्रह्लाद पटेल का यह बयान उचित है?

मंत्री के बयान पर प्रदेशभर में आक्रोश

मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान ने प्रदेशभर में सियासी हलचल बढ़ा दी है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। विभिन्न शहरों में पुतला दहन कर नाराजगी जताई जा रही है। देवास में भी कांग्रेस नेताओं ने मंत्री के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए उनका पुतला जलाया।

जब तक माफी नहीं, तब तक प्रदर्शन जारी

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक है। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर उनके बयान के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उनका यह बयान उनके अहंकार को दर्शाता है, जिसमें वे जनता को भिखारी कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है।